सुपौल, जुलाई 19 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत के वार्ड निवासी संजय कुमार गुप्ता को युवा जनता दल (यू) के सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। यह कमान उन्हें पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने उन्हें सौंपी है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण के दौरान आभार व्यक्त करते उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर जो यह जम्मिेदारी उन्हें सौपी गयी है उसे वे बखूबी से नष्ठिापूर्वक नर्विहन करेंगे। उनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नर्धिन पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश सचिव श्याम सुन्दर पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रोसन पासवान, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय आनंद,अनुसूचित जाति जिला सचिव पूनम पासवन व जिला प्रभारी निवेदिता मश्रिा आदि ने खुशी जता...