फरीदाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सीवर ओवरफ्लो और पेयजल की समस्या से जूझ रहे संजय कॉलोनी वासियों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से कॉलोनी की गलियाें में सीवर और पेयजल की नई लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा, जिससे लोगों को काफी हद तक समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। सेक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी में करीब 15 साल पहले सीवर और पेयजल लाइन बिछाई गई थी, जो अब जर्जर अवस्था में है। वहीं कॉलोनी में लोगों की संख्या भी पहले से काफी बढ़ गई है, जिससे सीवर पर दबाव बड़ गया है। इस कारण कई सालों से लोग सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग गई बार नगर निगम अधिकारियों से मांग कर चुके थे, जिसे देखते हुए वार्ड-5 पार्षद जयवीर खटाना की मांग पर नगर निगम न...