फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद,संवाददाता। सेक्टर 22 स्थित संजय कालोनी में बंद पड़ी प्लास्टिक दाना तैयार करने वाली फैक्टरी में आग लग गई। आग उस समय लगी जब गैस कटर से लोहे को काटने का काम चल रहा था। आग लगते ही काम करने वाले दोनों कारीगर बाहर निकल आए। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लिया। घटना में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। संजय चौकी कालोनी पुलिस के अनुसार, सेक्टर 22 की संजय कालोनी में रिहायशी क्षेत्र में एक फैक्टरी बनी है। जिसमें प्लास्टिक का दाना तैयार करने का काम किया जाता था। पिछले कुछ समय से यह बंद पड़ी हुई थी। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब उसमें अचानक से आग लग गई। पुलिस ने बताया कि अंदर गैस कटर से लोहे को काटने का काम चल रहा था। इस दौरान केवल दो ही कारीगर अंदर काम कर रहे थे। जैसे ही आग लगी वो तुरंत वहां से बाहर निकल आए। ...