मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जनसुराज पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार केजरीवाल (वार्ड 20 के पार्षद) की जमानत जब्त हो गई। कुल 20 प्रत्याशियों में चौथे नंबर पर रहे केजरीवाल को 1651 वोट मिले। यह संख्या वार्ड पार्षद चुनाव में मिले मतों से भी कम है। वर्ष 2022 में हुए नगर निकाय चुनाव में वार्ड 20 के प्रत्याशी रहे संजय केजरीवाल को 2051 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोहा सिंह को 1134 वोट मिले थे। कमोवेश यही स्थिति वार्ड 23 के पार्षद कन्हैया गुप्ता की भी रही। पहलीबार विधानसभा के चुनावी समर में उतरे कन्हैया गुप्ता को कुल 805 मिले। करीब तीन साल पहले पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने 1887 मत हासिल करके करीब 800 मतों के अंतर से जीता था। दोनों पार्षद पहलीबार विधानसभा के चुनाव में...