मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला लोक अभियोजक कार्यालय में बुधवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ। लगभग एक दशक से लोक अभियोजक पद पर कार्यरत मो. शमीम अनवर की विदाई के साथ ही संजय कुमार सिंह ने नए लोक अभियोजक के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ सहित अधिवक्ता समुदाय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो कि, बिहार सरकार के संयुक्त सचिव सह विधि विभाग के प्रभारी नितीश कुमार द्वारा बीते 5 जून को जारी अधिसूचना के तहत संजय कुमार सिंह की नियुक्ति लोक अभियोजक के रूप में की गई थी। उन्होंने उत्पाद के विशेष लोक अभियोजक पद से त्यागपत्र देकर बुधवार को औपचारिक रूप से नए पद पर योगदान किया। अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं: संजय कुमार सिंह को लोक अभियोजक बनने पर विधिज्ञ संघ की महासचिव रानी कुमारी, विशेष पीपी-2 पीयूष कुमार, अपर...