नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिवंगत कारोबारी संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर को निर्देश दिया कि वह 12 जून यानि पति के निधन के दिन तक उनकी सभी चल व अचल संपत्तियों का खुलासा करें। न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने संजय की पूर्व पत्नी व अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ उनके दो बच्चों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। याचिका में संजय की कथित वसीयत को चुनौती दी गई है। कथित तौर पर याचिका में 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की गई है। ज्ञात रहे कि संजय कपूर का बीते 12 जून को लंदन में आकस्मिक निधन हो गया था। करिश्मा कपूर उनकी पूर्व पत्नी हैं। करिश्मा के बच्चों ने यह दावा दाखिल किया है। 1900 करोड़ रुपये दे दिए, अब और क्या चाहिए : प्रिया दिवंगत संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया कपूर ने...