आगरा, फरवरी 28 -- सत्र 2025-26 के लिए नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की कार्यकारिणी के निर्वाचन में शुक्रवार को दिलचस्प मोड़ आ गया। चुनाव समिति ने संशोधन के साथ कोषाध्यक्ष पद के दूसरे दावेदार संजय अग्रवाल के नामांकन को मंजूर कर दिया। जीवनी मंडी स्थित सभागार में आयोजित समिति की बैठक में कार्यकारिणी चुनाव के दावेदार मुरारीलाल गोयल के पर्चे को भी स्वीकार लिया गया। चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में अस्वीकृत नामांकन पत्रों पर फिर से विचार किया गया। पूर्व में क्रॉकरी हाउस एवं बाद में केटरिंग फर्म से जुड़े संजय अग्रवाल का नामांकन इस आधार पर निरस्त किया गया था कि दोनों इकाइयों के संचालक अलग थे। नामांकन से पहले संशोधन के लिए उनसे रूपांतरण शुल्क लिया गया। बाद में प्रत्याशी द्वारा नई मेंबरशिप ली गई, तो उनको ...