बुलंदशहर, अगस्त 12 -- सोमवार को श्री आदर्श रामलीला कमेटी की वार्षिक आमसभा में सर्वसम्मति से संजय कश्यप को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि आदर्श रामलीला कमेटी की एक गौरवशाली परंपरा रही है, जिसे और भव्य स्वरूप देने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी रामलीला मंचन में धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी हमारी परंपराओं और संस्कृति से जुड़ सके। बैठक में समिति के संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...