नई दिल्ली, जून 26 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने 51वें जन्मदिन पर फैंस और करीबियों से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद कहा है। दरअसल, बीते कुछ दिन, करिश्मा के लिए बेहद कठिन रहे हैं। 12 जून को उनके एक्स-हसबैंड संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। करिश्मा दिल्ली में हुई संजय कपूर की अंतिम यात्रा और प्रेयर मीट दोनों में अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ मौजूद रहीं और पूरे परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। अपने जन्मदिन पर करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक भावुक मैसेज लिखा-"आपके प्यार, शुभकामनाओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।" इसके साथ ही, रेड हार्ट और फोल्डेड हैंड्स इमोजी भी शेयर किया। यह पहली बार है जब करिश्मा ने संजय कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर की है। करिश्म...