नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Tejashwi Yadav Core Team: सफलता के कई बाप होते हैं जबकि नाकामी अनाथ होती है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की करारी हार की जिम्मेवारी के पर परिवार में ही महाभारत चल रहा है। राबड़ी देवी के आवास पर पराजय पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव के सलाहकार और सांसद संजय यादव का नाम लेने पर मां-बाप के सामने रोहिणी आचार्या को गाली देने और उन पर चप्पल फेंकने तक बात पहुंच चुकी है। रोहिणी के पटना से निकलने के बाद तीन और बहनें भी लौट गई हैं। रोहिणी ने संजय यादव और रमीज नेयाज खान का नाम लिया, लेकिन तेजस्वी की कोर टीम में 6 लोग हैं, जो उनके साथ-साथ आरजेडी के सिस्टम को चलाते हैं, उसको कंट्रोल करते हैं। जानिए उन किरादरों को।संजय यादव, तेजस्वी यादव के चाणक्य, सलाहकार, मित्र और एंट्री गेट हरियाणा के रहने वाले संजय यादव तेज...