गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- गाजियाबाद। संजयनगर स्थित रामलीला कमेटी का विवाद अभी खत्म होता नहीं दिखा रहा है। रविवार को गठित हुई कमेटी का दूसरे पक्ष ने विरोध किया है। साथ ही पार्षद पप्पू नागर को नया अध्यक्ष बनाने व नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा को अवैध बताया है। पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बाबू वर्मा का कहना है कि कमेटी का विवाद अभी रजिस्ट्रार कोर्ट में लंबित है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने चुनाव के लिए प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त कर रखा है। ऐसे में आदेश की अवहेलना की गई है। इसकी शिकायत को रजिस्ट्रार कार्यालय में दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...