आगरा, नवम्बर 3 -- अमांपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत देवपुर की खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को प्राथमिक विद्यालय कौंधा में हुईं। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ब्लॉक पीटीआई मुनेश राजपूत ने सौ मीटर दौड प्राथमिक बालक वर्ग को हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया। न्याय पंचायत के खेल चैंपियन संजना और हिमांशु घोषित किए गए। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्राथमिक बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में हिमांशु, शरद, हिमांशु, 100 मीटर दौड़ में हिमांशु, सूरज, रितिक, 200 मीटर दौड़ में हिमांशु, हेमंत, अतुल, लंबी कूत में गौरव, अनुभव, नितिन, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में संजना, सरिता, मोनिकी, 100 मीटर दौड़ में कीर्ति, डिम्पल, श्रीदेवी, 200 मीटर दौड़ में संजना, संध्या, कीर...