बरेली, जनवरी 12 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा संजना सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पित एवं प्रभावी योगदान देने के लिए उनका चयन स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार के अंतर्गत सामाजिक कार्य व्यक्तिगत श्रेणी में किया गया है। संजना वर्तमान में विश्वविद्यालय से पीएचडी शोधार्थी हैं और शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संजना सिंह वर्ष 2019 से महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता, बाल शिक्षा एवं सामाजिक समानता जैसे विषयों पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही हैं। उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान को पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। कुलपति प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव हरीश चंद समेत अन्य शिक्षकों ने संजना को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...