कानपुर, फरवरी 20 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सहारनपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 फरवरी के बीच प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। शहर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला जूडो संघ के सचिव दिलशाद सिद्दीकी ने बताया कि 44 किग्रा भारवर्ग में संजना ने कांस्य पदक, 48 किग्रा भारवर्ग में सोनाली भारद्वाज ने कांस्य पदक, 52 किग्रा भारवर्ग में रेनू यादव ने कांस्य पदक और 73 किग्रा भारवर्ग में आशु गौड़ ने कांस्य पदक जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...