हजारीबाग, अक्टूबर 31 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में और गति लाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए निरंतर निगरानी एवं फील्ड विजिट आवश्यक है।उन्होंने मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत रोजगार सृजन दिवस बढ़ाने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कुआं एवं सोक पिट निर्माण जैसी परिसंपत्तियों के सृजन पर विशेष बल दिया। उपायुक्त ने बीडीओ को संचालित योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधारात्मक का...