बागेश्वर, जुलाई 13 -- उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई की बैठक में नगर इकाई के चुनाव को लेकर मंथन किया। इसमें व्यापारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए, ताकि संगठन को पहले से अधिक मजबूत बनाया जा सके। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी व्यापारी का अहित नहीं होना चाहिए। संगठन के माध्मय से लड़ाई लड़ी जाएगी। बागनाथ मंदिर में रविवार को आयोजत बैठक में गोविंद साह जगाती ने सुझाव दिया कि सदस्यता कराने वाले व्ययापारी चुनाव न लड़ें। मनीष पांडेय ने कहा चुनाव प्रांतीय संविधान से हों। यदि स्थानीय स्तर पर कोई परिवर्तन करना हो तो वह चुनाव से पहले हों। वरिष्ठ व्यापारी नरेंद्र खेतवाल ने कहा कि चुनाव लड़ने वाला का सीधाा संबंध किसी राजनीतिक दल से ना हो। दीप जोशी ने कहा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की आयु सीमा तय हो। पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि संविधान के अनुसार अध्...