लखनऊ, दिसम्बर 10 -- अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर अन्य दिनों के मुकाबले बुधवार को राहत दिखी। करीब तीन दर्जन फ्लाइटें समय पर आईं और गईं। टर्मिनल के डिपार्चर हॉल में भी यात्रियों की पिछले दिनों जैसी भीड़ नहीं थी। इन सब के बीच छह फ्लाइटें निरस्त की गईं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो अपनी सेवाओं में सुधार के लिए कुछ फ्लाइटों को निरस्त कर रहा है जिससे संकट दूर हो। फ्लाइटों के निरस्त होने की सूचना यात्रियों को समय पर दे दी गई थी। बुधवार को कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद की फ्लाइटें निरस्त की गईं। हालांकि, इंडिगो के काउंटर पर कुछ यात्री दिखाई दिए। पूछने पर बताया कि रिफंड के सिलिसिले में आए हैं। एक यात्री ने बताया कि उसकी फ्लाइट निरस्त हो गई थी। टोल फ्री पर दूसरे टिकट के लिए कई बार कोशिश की। आखिरकार एयरपोर्ट आया तो शुक्रवार...