प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- शासन की ओर से अलग-अलग जनपद में संचालित राजकीय पुस्तकालय व्यवस्था गुणवत्ता जांची गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि पुस्तकालय के अध्यक्ष नसरत अली सहित कर्मचारियों के सहयोग से जनपद के पुस्तकालय का संचालन प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पुस्तकालय का बेहतर संचालन करने में जनपद ने प्रदेश की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त कर शासन से तय 131 अंक प्राप्त किया है। बता दें कि शासन की जांच में आम जन मानस के लिये गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने, समय-समय पर पठन-पाठन व आनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं पर छात्र-छात्राओं को तैयार करने में राजकीय पुस्तकालय की अहम भूमिका तय हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...