सराईकेला, सितम्बर 27 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के बालू स्टॉक यार्ड संचालकों के साथ बैठक की। इसमें जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। स्टॉक यार्ड संचालकों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं, उनके समाधान तथा विधिसम्मत (लीगल) बालू उठाव एवं बिक्री को लेकर सुझाव दिये। ईचागढ़ क्षेत्र के विभिन्न बालू स्टॉक यार्ड संचालकों ने कहा कि परमिट रहने के बावजूद थाना स्तर पर अनावश्यक रूप से वाहनों को रोका जाता है। इस पर उपायुक्त ने संचालकों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्टॉक यार्ड संचालक आमजन को बालू की उपलब्धता सुगम एवं उचित दरों पर सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या या...