अमरोहा, दिसम्बर 5 -- छात्रा ने कोचिंग सेंटर संचालक पर शारीरिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास भी चल रहा है। मामला नगर के बाईपास स्थित एक कोचिंग सेंटर का है। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली करीब 20 वर्षीया छात्रा ने गुरुवार दोपहर हंगामा शुरू कर दिया। कोचिंग सेंटर के बाहर उसने जोर-जोर से चीखते-चिल्लाते हुए आरोप लगाया कि सेंटर संचालक ने उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया है। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह समझाने के बाद छात्रा वहां से चली गई। इसी बीच कोचिंग सेंटर संचालक ने कोतवाली में छात्रा के आरोपों को झूठा ठहराते हुए उसके खिलाफ तहरीर दे दी। जैसे ही छात...