कौशाम्बी, दिसम्बर 8 -- सैनी कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव की रहने वाली रूबी पत्नी दिलीप कुमार ने सोमवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुवे बताया कि उसका बैंक खाता डोरमा स्थित ग्रामीण बैंक में है। रूबी का आरोप है कि वह अपने खाते से पैसा निकालने के लिए तीन दिन पहले सैनी कस्बे स्थित किसान जनसेवा केंद्र गई थी, जहां जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा अंगूठा लगवाकर कहा कि नेटवर्क नहीं है। इसके बाद तीन दिन टहलाता रहा। पीड़िता के मुताबिक सोमवार को उसके खाते से आठ हजार निकल लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर सैनी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...