हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी। सहकारिता चुनाव के दौरान अपने संचालक को चुनने के लिए सोमवार को मतदान केंद्रों में किसान जोश के साथ पहुंच रहे हैं। इस दौरान बैलपड़ाव हल्दुचौड़, लाखनमंडी आदि सभी सहकारिता कार्यालय पर स्थित मतदान स्थल में मतदाता किसानों की भीड़ देखने को मिल रही है। जिला निर्वाचन सहकारी अधिकारी डीएस नपल्च्याल ने बताया कि चुनाव को निर्विवाद संपन्न कराए जाने के प्रयास कराए जा रहे हैं। मतदाता केंद्रों में सूची के आधार पर सदस्य किसान मतदान करने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...