समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया पेंसल्ला मुख्य पथ पर नरकटही पुलिया के समीप सोमवार की देर रात पैकरा गांव के मुखिया चौपाल के फॉर्म का जाल काट कर अपराधियों ने डेढ़ लाख के 17 बकरी व खस्सी की चोरी कर ली। चोरी के दौरान चोरों ने फॉर्म के एक कमरे में सो रहे फॉर्म संचालक के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया। इस कारण संचालक जाग जाने के बावजूद कमरे से बाहर नहीं निकल पाया और चोर बकरी चोरी कर आराम से चलता बना। संचालक मुखिया ने फोन से परिजनों को बुला कर कमरे का दरवाजा खुलवा कर बाहर निकला और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दारोगा अनील कुमार ने आसपास के कई बगीचे में चोरी हुई बकरी की खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। वहीं फॉर्म से सौ मीटर की दूरी पर पांच ग्लास व कई देशी शराब का खाली पाउच फैला मिला है। उधर फॉर्म संचालक ने कई स्थ...