हरदोई, जुलाई 19 -- हरदोई। कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय के संचालक की तलाश में कई बार छापेमारी करने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अब पुलिस संचालक का नाम जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहारा लेगी। इसके बाद संचालक का नाम व पता स्पष्ट हो सकेगा। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में 16 जुलाई को शार्ट सर्किट से आग लगी थी। इस दौरान बामुश्किल 22 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इसी मामले में अग्निशमन अधिकारी शिवराज सिंह की तहरीर पर कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन संचालक का नाम नहीं दिया गया था। संचालक का नाम जानने के लिए कई बार छापेमारी की गई है। पुलिस का कहना है की अभी आरोपित अपना आवास छोड़कर बाहर भागे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से लि...