मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। जिले में कोडीनयुक्त न्यू फेंसेडिल सिरप बेचने के मामले में गुरुवार को चार फर्म संचालकों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसके बाद लाखों के खेल का मामला सामने आया है। अधिक लाभ कमाने के लिए यह खेल चल रहा था। औषधि विभाग और पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल अबतक चारों फर्म संचालक फरार हैं। अब गिरफ्तारी और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। ड्रग इंस्पेक्टर संतोष पटेल ने बताया अदलहाट तीन और जमालपुर इलाके के एक फर्म संचालक पर कोडीनयुक्त कफ सिरप के क्रय विक्रय का विवरण उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई की गई है। बताया कि सिरप को बगैर किसी डॉक्टर के सलाह के बगैर नहीं बेचा जा सकता है, लेकिन फर्म संचालकों ने नियम के विरुद्ध कार्य किया है। जांच में पाया गया है कि कृष्ण यादव के फर्म से पांच लाख, सौरभ द्व...