अल्मोड़ा, जून 9 -- तहसील के सुदूरवर्ती तिपोला, टूनाकोट क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर नहीं हो सकी है। तिपोला में निजी कंपनी का टावर होने के बावजूद नियमित रूप से सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस कारण ग्रामीण परेशान होकर रह गए हैं। परिचितों से बात करने के लिए ग्रामीणों को घर से दूर नेटवर्क वाले स्थलों का रुख करना पड़ रहा है। सुंदर सिंह, नारायण सिंह ने समस्या दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...