बागेश्वर, अगस्त 19 -- कपकोट तहसील के बैसानी ग्राम पंचायत के लामाबगड़ में संचार सुविधा नहीं है। इससे गांव के लोग मनरेगा समेत अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन भी नहीं मिल पा रहा है, जबकि उनके गांव में जीओ की लाइन बिछ रही है। उन्होंने क्षेत्र को भी सेवा से जोड़ने की मांग की है। बैसानी गांव के लोग मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव में संचार सुविधा नहीं है, जबकि उनके गांव बैसानी से होकर सुमटी तक जिओ की लाइन बिछ रही है। जिओ का टावर सुमटी में बना है, जो गहरे में होने के कारण उनके गांव को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। संचार सुविधा के अभाव में शिक्षक प्रशिक्षण से लेकर मनरेगा के काम नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीण कई बार इस मांग को लेकर ...