नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- केंद्र सरकार के लाए संचार सारथी ऐप को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बताया जा रहा है। ऐप को मोबाइल में इंस्टाल कर रखने की अनिवार्यता के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्पष्टता के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोदी सरकार पर संचार सारथी ऐप को लेकर अब आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि सरकर के तानाशाही कार्यों की निंदा करती है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि यह कदम व्यक्तिगत गोपनीयता और स्वतंत्रता पर एक निर्लज्ज हमला है। AAP मोदी सरकार के उस निर्देश की कड़े शब्दों में निंदा करती है जिसमें सभी मोबाइल निर्माताओं को नए और मौजूदा सभी फोन में 'संचार साथी (Sanchar Saarthi)' ऐप को इंस्टॉल करने को कहा गया है। के...