नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संचार साथी ऐप को लेकर सरकार ने एक बार फिर सफाई दी है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि संचार साथी ऐप से जासूसी (स्नूपिंग) संभव नहीं है और न ही होगी। उन्होंने कहा कि जनता की राय के आधार पर केंद्र सरकार संचार साथी ऐप से जुड़ी अधिसूचना में बदलाव करने को भी तैयार है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान संचार साथी ऐप को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सिंधिया ने कहा, मोदी सरकार देश की जनता को अधिकार देना चाहती है ताकि वे खुद को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और धोखाधड़ी से नागरिकों को बचाने के उद्देश्य से 2023 में संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की गई थी और 2025 में इसके लिए ऐप का उपयोग शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि इस ऐप का उद्देश्य जनभागीद...