नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नए मोबाइल फोनों में संचार साथी ऐप को प्री इंस्टॉल करने के दूरसंचार विभाग के आदेश का विपक्ष ने विरोध किया है। विपक्ष ने इसे जासूसी और निगरानी से जोडते हुए नागरिकों की निजता के लिए खतरा करार दिया है। यह निजता का उल्लंघन है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि संचार साथी एक जासूसी ऐप है और स्पष्ट रूप से यह हास्यास्पद है। नागरिकों को निजता का अधिकार है। हर किसी को निजता का यह अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह अधिकार होना चाहिए कि सरकार की नजर के बिना वह परिवार और दोस्तों को संदेश भेज सके। कांग्रेस नेता ने दावा किया, यह सिर्फ टेलीफोन पर ताक-झांक करना नहीं है। सरकार देश को तानाशाही में बदल रही है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका च...