सीवान, जून 2 -- सीवान, निज प्रतिनिध। जिला पुलिस के सभागार कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। मौके पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों के चयनित मास्टर ट्रेनर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रीतम ने मास्टर ट्रेनरों को वायरलेस सेट के सही उपयोग, उसके तकनीकी पक्षों व कार्य क्षेत्र में उसके प्रभावी संचालन की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, ई-साक्ष सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपराध से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने, उसका डिजिटलीकरण करने और न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को भी बारीकी से समझाया गया। प्रशिक्षण में भाग ले रहे पुलिसकर्मियों ने इसे बेहद उपयोगी और समयानुकूल बताते हुए कहा कि इससे उनकी कार्यकुशलता में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि प...