चाईबासा, नवम्बर 30 -- चाईबासा, संवाददाता। झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा मौहम्मद शाकिर ने झींकपानी प्रखंड स्थित संचार वृद्धाश्रम केंद्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह निरीक्षण तथा सामग्री वितरण किया। जिला जज ने आश्रम में निरीक्षण के दौरान वहां पर आवासित वृद्धजनों से बातचीत की, उनका हाल-चाल जाना और उनको मिल रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्राधिकार के माध्यम से वृद्ध आश्रम में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी और आश्वासन दिया कि आश्रम में रह रहे लोगों की सुविधाओं का प्राधिकार हमेशा ख्याल रखेगा। मौके पर एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और वहां रह रहे सभी 30 लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई, कार्यक्रम के दौरान पवन शर्मा, एनडीसी देवेंद्र कुमार, विधि शाखा प...