काशीपुर, अगस्त 8 -- पंतनगर। शुक्रवार संचार निदेशालय में स्वच्छक ने पुरानी फोटोग्राफी लैब से धुंआ उठते देखकर विभागीय अधिकारियों सहित सुरक्षा विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एएसओ भट्ट ने सुरक्षा कर्मियों के साथ लैब का ताला तोड़ा तो आग लगी हुई थी। विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कर्मियों ने फायर हाइड्रेंट की मदद से आग बुझानी शुरू की और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक एसी और स्टेबलाइजर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता था। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...