सोनभद्र, सितम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल को गोवा में आयोजित 15वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवार्ड्स में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। 27 सितम्बर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को सम्मानित करने हेतु दिए गये हैं। एनटीपीसी विंध्याचल का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ सहायक अधिकारी (मानव संसाधन) नीरज कुमार झा ने परियोजना की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर परियोजना को विंध्य अस्पताल के जनजागरूकता अभियानों पर आधारित प्रभावशाली प्रचार-प्रसार के लिए हेल्थकेयर कम्युनिकेशन फिल्म्स श्रेणी में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ, जो समुदाय की स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति विंध्याचल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा, एनटीपीसी वि...