मऊ, अगस्त 20 -- मऊ। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय बुनकर कॉलोनी में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पंचायत के साथ-साथ संचार क्रांति के जनक थे। उन्होंने युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए मतदान में 18 वर्ष की प्रक्रिया कर युवाओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया था। पंचायत को विकेंद्रीकरण कर देश में विकास की एक नई नींव रखी थी। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि राजीव गांधी ने...