गाजीपुर, जुलाई 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान की भी चलाया जा रहा है। लोगों को अभियान के तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। मच्छर जनित बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बनाए हुए है। जिला अस्पताल सहित सीएचसी व पीएचसी पर भीषण गर्मी के चलते अब डायरिया व उल्टी दस्त के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे है। चिकित्सक मरीजों को दवा के साथ ही बचाव के लिए भी सुझाव दे रहे है। 30 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। इसके साथ ही लक्षण के आधार पर टीबी के मरीजों को ढूंढने का काम कर रहीं हैं, ताकि समय रहते उनका उपचार शुरू कराया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील पाण्डे...