अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या। जिले में एक से 31 जुलाई तक संचारी अभियान एवं 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का संचालन प्रस्तावित है। अभियान के संचालन के लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की पहली बैठक 26 जून को विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी। रोटरी क्लब ग्रेटर के हाल का लोकार्पण आज अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद द्वारा अयोध्या स्थित मुस्कान पुनर्वास केंद्र कनीगंज अयोध्या में डॉ. रानीअवस्थी द्वारा संचालित विद्यालय में गुरुवार को नगर विधायक वेद गुप्ता द्वारा हाल का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक नितेश रस्तोगी ने बताया कि इस हाल का निर्माण रोटरी क्लब के बैनर तले रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी द्वारा कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...