उरई, सितम्बर 20 -- कालपी। संवाददाता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सकों तथा जिम्मेदारों को मीटिंग आयोजित की गयी। बैठक में आगामी दिनों में शुरू होने वाले संचारी रोग तथा दस्तक अभियान चलाने की राजनीति तैयार की गई। तहसील परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारी अपने दायित्वों को लगनशीलता से निपटने में योगदान दे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि संचारी रोग जागरूकता अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य चलाया जाना है तथा 1...