पीलीभीत, सितम्बर 29 -- संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए ब्लॉक स्तरीय मीटिंग पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इन्टर कॉलेज रामनगर में बैठक आयोजित की गईI कार्यक्रम की अध्यक्षता बरखेड़ा ब्लॉक नोडल अधिकारी शिवम मिश्रा तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेश पांडेय ने की I कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा के कृष्ण कुमार ने संचारी रोग और बचाव के बारे मे बताया। कार्यक्रम में ब्लाक बरखेड़ा के विभिन्न स्कूल से आए स्कूल नोडल प्रभारी का संवेदीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के संचारी रोग के नोडल संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में पुष्पराज मिश्रा, कमलेश कुमार, विकास अवस्थी, अनिल कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...