बुलंदशहर, जुलाई 2 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान बुधवार से शुरु हो रहा है। मंगलवार को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में ई-रिक्शा के साथ आशाओं ने रैली निकालकर जागरूक किया। बैनर-पोस्टर के माध्यम से बचाव करने की जानकारी दी गई। सीएमओ कार्यालय से मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को नगर पालिका चेयरमैन दीप्ति मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रैली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि संचारी अभियान के अंतर्गत करीब 11 विभागों के आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। दस्तक अभियान में आशा-आंगनबाड़ी घर-घर जाकर बुखार, क्षय, मलेरिया आदि मरीजों की एवं कुपोषित बच्चों की सूची बनाएंगी। इस अभियान में डायरिया से बचाव को लेकर जिन परिवारों में बच्चे हैं, उ...