मऊ, मई 10 -- मऊ। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मऊ जिले ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है। प्रदेश स्तर की रैकिंग में 40 जिलों के साथ मऊ ने भी शत-प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त स्थान पर है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सभी विभागों के संयुक्त प्रयास की सराहना की। एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया अप्रैल महीने में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रदेश स्तरीय जारी रैकिंग में मऊ जिले समेत 40 जनपदों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार कड़ी मेहनत करके शत-प्रतिशत अंक हासिल किया है। उधर, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभागों के समन्वित प्रयास पर खुशी जताई है। जिलाधिकारी ने इस तरह के अभियानों में आपसी समन्वय स्थ...