हापुड़, नवम्बर 10 -- संचारी रोग नियंत्रण माह में हापुड़ जनपद का प्रदेश में 37वां स्थान आया है। शासन स्तर से संचारी माह की रैंकिंग जारी हो गई है। जिले में 97 प्रतिशत कार्य हो पाया है। यह अभियान पूरे अक्टूबर माह चला था। एक अक्टूबर को जिले में संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ हुआ था। इसके बाद 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान चलाया गया था। इसमें स्वास्थ्य टीमें घर घर पहुंची और संचारी रोगों से रोकथाम किया। जगह जगह कार्य तलाशकर नष्ट किया गया। अब शासन स्तर से संचारी रोग नियंत्रण माह की रैंकिंग जारी हो गई है। इसमें हापुड़ जिले का प्रदेश में 37वां स्थान आया है। जिले में संचारी माह में 97 प्रतिशत कार्य हुआ है। अभियान की रैंकिंग आने के बाद सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह भविष्य में और भी मेहनत से कार्य करें। -1500 बुखार के मर...