मिर्जापुर, अप्रैल 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के सिकटा गांव के प्राथमिक विद्यालय व गड़बड़ा राजा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को आशा संगिनी, आशा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अध्यपकों ने रैली निकाल ग्रामीणों कों संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। हाथ में स्वच्छता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तीयां लिए बच्चे नारा लगाते चल रहे थे l साफ सफाई करने से संचारी रोग नियंत्रण के बारे में लोगों को जागरूक किया । गांव के मुस्लिम बस्ती, ब्राह्मण बस्ती, कहार बस्ती, हरिजन बस्ती, आदिवासी बस्तियों में भ्रमण किया l इस दौरान रमेश तिवारी,उषा देवी, आशा रन्नो देबी, ममता देवी, आंगनबाड़ी संगीता सिंह, अनीता देवी, आशा संगिनी आरती मिश्रा , सेवा लाल गुप्ता, मनोकामना मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद आदि लोगों के साथ विद्यालय के छात्र-छ...