संभल, जुलाई 4 -- वेक्टरिया जनित रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। इसी के तहत गुरुवार को नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संचारी रोग की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्देश दिए गए। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर हरविंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान वेक्टरिया जनित रोगों, संचारी रोगों और इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित करने पर केंद्रित होगा। इसमें जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घरों का दौरा जैसी विभिन्न गतिविधियां शामिल होंगी। अभियान को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न विभाग मिलकर काम करेंगे। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बैठक में उपस्थित सफाई नायकों /कार्यवाहक सफा...