लखीमपुरखीरी, जून 27 -- पलिया के ब्लाक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी के निर्देश पर प्रभारी एडीओ पंचायत बलराम सिंह राणा व सीएचसी अधीक्षक भारत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बता दें कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो कि एक जुलाई से शुरू होना है। जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत गांवों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की साफ सफाई, एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग आदि का कार्य कराया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने अपने आस पास साफ सफाई रखने की बात कही जिससे मच्छर, मक्खियां न पन सकें। इस साथ ही दस्तक अभियान भी चलेगा जिसमें आशा व आंगनबाड़ी घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी व परिवार में यदि किसी व्यक्ति को बुखार, डायरिया आदि है तो उसको उचित दवाई उपलब्ध कराएंगी। ब...