कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी कड़ा अखिलेश दुबे ने शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में बैठक किया। ब्लॉक टास्क फोर्स समिति की बैठक में उन्होंने अभियान को लेकर जरूरी निर्देश जारी किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियान के दौरान आशा बहनें एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों (जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया) के बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। इसके अलावा टीबी, कुष्ठ रोग, डायरिया, फाइलेरिया, बुखार, चूहा, छछूंदर जनित बीमारियां एवं स्क्रब टाइफस जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव एवं समय पर अस्पताल में उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान अंतर्गत प्रमुख लक्ष्य स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करना है। आशा, आंगनबा...