कौशाम्बी, जून 24 -- संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने मंगलवार को तहसील टास्क फोर्स के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित को संचारी रोगों की रोकथाम के लिये ठोस कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। बरसात के दिनों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने अपने कार्यालय में तहसील टास्क फोर्स के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, नगर पंचायत के कर्मचारियों को साफ-सफाई रखने, जलभराव न होने देने, गांव में दवाई का छिड़काव कराए जाने, ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के लिये जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिये हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम करने की आवश्यकता है। बैठक में सीएचसी अधीक्षक डॉ. औचित्य सिंह, बीपीएम मनोज प्रताप सिंह, सुपरवाइजर ग...