रामपुर, जून 28 -- शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बीएमसी शादाब अली ने अभियान की जानकारी दी और रोकथाम के उपाय बताए। बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई तक, जबकि दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। सीएमफेलो अनुज कुमार ने सफाई व फॉगिंग पर जोर दिया। अभियान के तहत नगर पंचायत कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान, अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, लिपिक वीर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्भय कश्यप, एएनएम आँचल यादव, विजय कुमार सागर, सभासद गब्बर हुसैन, रिंकी, विक्की, मुकेश, रेखा, कमल पाल, विनोद कुमार, अरशद, अखिलेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...