फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- समूचे प्रदेश के साथ जनपद में भी एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान शुरू होगा। इसका शुभारंभ सुबह सीएमओ कार्यालय से रैली निकाल कर किया जाएगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक रैली निकाली जाएगी। इसके तहत लोगों को संचारी रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान जुलाई के अंत तक लगातार जारी रहेगा। 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...