एटा, मार्च 20 -- संचारी रोग नियंत्रण के लिए समाज को जागरुक करना सभी की जिम्मेदारी है। एसडीएम विपिन कुमार ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका परिषद, अन्य विभागीय अधिकारियों को संचारी रोग नियंत्रण संबंधी बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ उमेश त्रिपाठी के निर्देश में दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम विपिन कुमार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ब्लॉक सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक में शासन द्वारा चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति गंभीरता लाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने संचारी रोगों के प्रति समाज को जागरुक रखने, संचारी रोग नियंत्रण के लिए सफाई, शुद्ध पेयजल के प्रति समाज को जागरुक करने को कहा। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, आशाओं, राशन डीलरों से अभियान में सहभागिता को कहा। सीएचसी प...